अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष तौफीक अहमद के नेतृत्व मे टीन शेड वासियों का प्रतिनिधि मंडल कूड़ा निस्तारण शुल्क के संबंध में मिला पालिकाध्यक्ष से

 ज्योति डोभाल संपादक 


टिहरी : बुधबार को टीन शेड वासियों का प्रतिनिधि मंडल कूड़ा निस्तारण शुल्क के संबंध में नगरपालिका अध्यक्ष से मिला l

तौफीक अहमद ने कहा कि पूर्व मे मेरे द्वारा टीन शेड निवासियों के आग्रह पर कूड़ा शुल्क को लेकर आरटीआई लगाई गई थी जिसमे पता चला कि कूड़ा निस्तारण शुल्क 20 रू प्रतिमाह की जगह 50 रू प्रतिमाह लिया जा रहा था जो कि उत्तराखंड सरकार द्वारा बजट में प्रकाशित राशि गरीब, झोपड़ी में रहने वाले वी०पी०एल० परिवारो के लिए 20रू प्रतिमाह नियत किया गया था जबकि नगर पालिका टिहरी द्वारा जबरन 50. रू बसूले जा रहे है जो कि गरीब परिवारों को वहन करना मुश्किल है  l

भाजपा अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष तौफीक अहमद के द्वारा टीन शेड वासियो की समस्या को लिखित में अवगत कराया  जिसमें नगरपालिका  अध्यक्ष के द्वारा आश्वासन दिया गया कि इस संबंध में उचित कार्यवाही यथाशीघ्र कर निस्तारण किया जाएगा  l

कहा कि यदि शीघ्र ही निस्तारण न हुआ तो सभी टिन शेड टिहरी निवासी उग्र आंदोलन करने को वाध्य होंगे l


असगर अली महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा, स्वास्थ सेवा, सुरेन्द्र खतरी, सुरेन्द्र धई, मो० यामीन, अब्दुल जफर, मनोज भटनागर, प्रकाश, सतीश, मोहसीन, एहसान, फैमिदा, रेखा, सुनीता, गुड्डी देवी, अब्दुल अतीक आदि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

ब्रेकिंग : लंबगांव उत्तरकाशी मोटरमार्ग पर डिग्री कॉलेज के सामने बस और मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए