ज्योति डोभाल संपादक
नई टिहरी : जिला कांग्रेस कमेटी का एक शिष्ट मंडल जिलाध्यक्ष राकेश राणा के नेतृत्व में जिलाधिकारी टिहरी को मिला शिष्टमंडल ने टिहरी जिले के वर्तमान हालातों पर चिंता व्यक्त करते हुए DM को अवगत कराया साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में जिस तरह से रिटर्निंग अधिकारीयो ने अपनी मनमर्जी से सत्ता पक्ष की ओर अपना झुकाव दिखाकर अन्य उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रदद किए उस पर भी कांग्रेस पार्टी ने सख्त नाराजगी व्यक्त की जौनपुर ब्लॉक की भुतसी जिला पंचायत सीट पर जनता की एक महिला प्रत्याशी का नामांकन जिस प्रकार रद्द किया गया और फिर माननीय उच्च न्यायालय से उन्हें चुनाव लड़ने और चुनाव निशान देने का आदेश आया इस पूरी घटना ने पूरे प्रदेश में निर्वाचन प्रक्रिया पर सवाल खड़ा किया है
शिष्टमंडल ने पारदर्शी और निष्पक्ष मतदान के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी से आग्रह किया है।
इस अवसर पर राकेश राणा, शान्ति प्रसाद भट्ट, ज्योति प्रसाद भट्ट, आनंद सिंह बेलवाल, जयवीर सिंह रावत, आशा रावत, देवेंद्र नौडियाल, आदि उपस्थित थे।