श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय की 16वीं शैक्षिक परिषद की बैठक हुई संपन्न

Uk live
0

 ज्योति डोभाल संपादक 



टिहरी : श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय की 16वीं शैक्षिक परिषद की बैठक आज दिनांक 19 जुलाई 2025 को आयोजित की गयी। 

1- परीक्षा समिति की नवीं बैठक दिनांक 17.07.2025 के कार्यवृत्त का अनुमोदन किया गया। 2- श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के पी०एच०डी० अध्यादेश-2025 का अनुमोदन किया गया। साथ ही विश्वविद्यालय की R.A.C. (Research Advisory committee) की बैठक दिनांक 14 जुलाई 2025 का अनुमोदन किया गया। जिसमें मुख्यतः वर्तमान सत्र 2025-26 से पीएचडी शोधार्थियों के लिये दिशा-निर्देश निर्गत किये गये। 3-विश्वविद्यालय के कला संकाय, विज्ञान संकाय एवं वाणिज्य संकाय के नये एनईपी पाठ्यक्रम का अनुमोदन किया गया है। वर्तमान सत्र 2025-26 में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश करने वाले छात्रों का शिक्षण नये पाठ्यक्रम के अनुसार किया जायेगा। जिसे अनुमोदनोंपरान्त विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर अपलोड कर दिया गया है। 4- इंटरमीडिएट की कक्षा के बाद गैप वर्ष वाले छात्र कुछ नियम एवं शर्तों के आधार पर स्नातक प्रथम में मेरिट के आधार पर प्रवेश ले सकते हैं। जिसके लिये उन्हें इस आशय का शपथ पत्र देना होगा कि उनके द्वारा गैप अवधि में कभी भी कोई स्नातक पाठ्यक्रम में पूर्ण नहीं किया गया । 5-ऐसे छात्र जिनके द्वारा गणतंत्र परेड एवं खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने पर विषम सेमेस्टर की परीक्षा से वंचित रह गये थे, उनकी विश्वविद्यालय स्तर पर शीघ्र ही परीक्षा आयोजित कर परीक्षाफल घोषित किया जायेगा। 6- श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के परिसरों एवं सम्बद्ध संस्थानों में संचालित बी०सी०ए० पाठ्यक्रम एवं नवनिर्मित BCA AI & ML (Artificial Intelligence & Machine Learning) पाठ्यक्रम में विश्वविद्यालय के अध्यादेश के अनुसार प्रवेश हेतु पात्रता के सम्बन्ध में अनुमोदन प्राप्त किया गया। 7- मा० कुलपति जी द्वारा श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय में संस्थान विकास योजना (Institutional Development Program) के गठन के विषय में परिषद के सम्मुख जानकारी प्रदान की गयी। जिसमें भावी योजनाओं के विषय में अवगत कराते हुये भावी योजनाओं के विषय में अवगत कराया गया। 8- शैक्षिक परिषद द्वारा विश्वविद्यालय का वर्ष 2025-26 के लिये वार्षिक शैक्षिक कैलेण्डर का अनुमोदन किया गया। उक्त बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० एन० के० जोशी द्वारा की गयी तथा बैठक का संचालन कुलसचिव दिनेश चन्द्रा द्वारा किया गया। बैठक में परीक्षा नियंत्रक प्रो० सी०एस० नेगी, मुख्य वित्त अधिकारी मनोज पाण्डे, सहायक कुलसचिव प्रशासन विजय सिह, निदेशक ऋषिकेश परिसर, डीन कला संकाय, विज्ञान संकाय, वाणिज्य संकाय, समस्त विभागाध्यक्ष एवं शैक्षिक परिषद के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top