ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : जिलाचिकित्सालय बौराडी में मीजिल्स-रूबेला उन्मूलन हेतु विषेष टीकाकरण सप्ताह का शुभारम्भ मुख्य चिकित्साधिकारी टिहरी गढ़वाल डा0 श्याम विजय द्वारा किया गया । विषेष टीकाकरण सप्ताह अन्तर्गत अन्तर्गत छूटे हुये 05 वर्ष तक के बच्चों को एम०आर 1 एवं एम०आर 2 की शत प्रतिशत डोज लगाई जानी है । इस हेतु जनपद में तीन चरणों में विषेष टीकाकरण सप्ताह आयोजित किया जायेगा । जिसका प्रथम चरण 21 जुलाई 2025 से 30 जुलाई 2025 ,द्वितीय चरण 19 अगस्त 2025 से 29 अगस्त 2025, तृतीय चरण 18 सितम्बर 2025 से 29 सितम्बर 2025 तक का आयोति किया जायेगा । इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 दीपा रूवाली, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 अमित राय, सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी सी0पी0भट्ट, वीसीसीएम गिरीष डबराल, सरोजनी,एचवी सुधा पाण्डेय, ए0एन0एम संगीता चैहान सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे ।