डी पी उनियाल
गजा (नई टिहरी): विकास खंड चम्बा के गौंसारी गजा जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी ताजबीर सिंह खाती के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन नगर पंचायत गजा अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान ने रिवन काटकर किया, उद्घाटन मे धार अकरिया, मखलोगी पट्टी के अनेक निर्विरोध निर्वाचित प्रधान व सदस्य क्षेत्र पंचायत भी साथ मे रहे, उद्घाटन समारोह में भारी संख्या में महिलाओं , बुजुर्गों व युवाओं ने शिरकत की। चुनाव कार्यालय उद्घाटन के बाद उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए नगर पंचायत गजा अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान ने कहा कि हम जनता से जो वायदा करते हैं वह केवल चुनावी वादे नहीं होते हैं, इसके लिए शासन प्रशासन से लगातार कार्यवाही के लिए संघर्ष करना पड़ता है, कहा कि यह जन सेवा है, मंच पर बैठने के लिए नहीं बल्कि जनता के बीच जाकर समस्याओं का समाधान ही हमारा लक्ष्य है, प्रत्याशी ताजबीर सिंह खाती ने कहा कि नकोट बाजार मखलोगी पट्टी का केंद्र स्थान है।
ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं के साथ साथ बाजार मे मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास पहला काम होगा l
इस अवसर पर पूर्व सभासद विनोद चौहान, दिनेश खाती,व्यापार सभा गजा के पूर्व अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान, दयाल सिंह सजवाण,रविंद्र राज, बालकृष्ण भट्ट सहित कई अन्य लोगों ने विचार व्यक्त किए, उद्घाटन के अवसर पर नव निर्वाचित प्रधान कुशबीर सिंह पुंडीर, शूरबीर लाल, नंदनी चौहान,सदस्य क्षेत्र पंचायत मंजू देवी, पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह चौहान,एवं सभासद गजा रंजना चौहान, राजेन्द्र चौहान, जसवंत सिंह, जमुना देवी,व कृष्णा चौहान,मकान सिंह चौहान,नितेश चौहान,राजेन्द्र सिंह सजवाण, सहित कई लोग शामिल रहे हैं l
दूसरी ओर नकोट बाजार में निर्दलीय उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह धनोला ने भी अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया, उन्होंने भी समर्थकों को सम्बोधित किया।