जिला पंचायत वार्ड नं.-18, बागी से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी आनंदी नेगी के चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन

Uk live
0

ज्योति डोभाल संपादक 


 चम्बा : भाजपा नई टिहरी मंडल मे रविवार  को जिला पंचायत वार्ड नं.-18, बागी से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी आनंदी नेगी  के चुनाव कार्यालय का  भाजपा जिला अध्यक्ष   उदय रावत , टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, पूर्व विधायक  धन सिंह नेगी, मंडल अध्यक्ष विजय कठैत, जिला पंचायत वार्ड प्रभारी  राखी राणा की उपस्थिति में  उद्घाटन किया गया, साथ ही बूथ अध्यक्षों एवं  कार्यकर्ताओं की  मंडल अध्यक्ष विजय कठैत की अध्यक्षता में  बैठक की गई l

  गांव गांव घर-घर जाकर भाजपा अधिकृत प्रत्याशी आनंदी नेगी के पक्ष में प्रचार के लिए बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की टोली बनाई गई तथा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के आधार पर आमजन से चुनाव में अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव चिन्ह उगते सूरज पर  वोट करने की अपील  करने की बात  की गई उसके बाद  क्षेत्र में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया

इस अवसर पर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, पूर्व विधायक धन सिंह नेगी, बूथ अध्यक्ष हिम्मत सिंह सजवाण, दिनेश पुंडीर, धूमीलाल, मुकेश सजवाण, गुड्डू तोपवाल,चंडी प्रसाद बेलवाल, धनपाल सिंह नेगी, मुनेंद्र भट्ट , राजेंद्र प्रसाद डोभाल, पूर्व प्रमुख  शिवानी बिष्ट,  बेबी असवाल,  लक्ष्मी रावत, मधु भट्ट, निर्मला विजल्वाण, खेमराज रावत , यशपाल रावत,  पवन शाह, लीला मखलोगा, अमित रतूडी आदि उपस्थित रहे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top