पुलिस टीम द्वारा किया गया दो महिलाओं को रेस्क्यू, गंगा की तेज धार में बहने लगी थी महिलाएं
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी :पुलिस टीम द्वारा दो महिलाओं को रेस्क्यू कर गंगा की तेज धार में बहने से बचाया गया l
जानकारी के मुताबिक 10 जून को एक परिवार कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल से नीम बीच/पांडव पत्थर के पास गंगा स्नान करने आया था।
गंगा स्नान करते हुए एक महिला का पैर फिसलने के कारण दूसरी महिला उसे बचाने गई। जिससे वह गंगा के तेज बहाव में बहने लगी तथा घबराकर शोर मचाने लगी ।
उक्त महिलाये प्रीति रावत पुत्री पदम सिंह रावत निवासी कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल(उम्र 24 वर्ष)
एवं सुनीता देवी पत्नी पुत्री पदम सिंह रावत निवासी कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल (उम्र 40 वर्ष) को बहता हुआ देखकर नीम बीच पर नियुक्त 40 वाहिनी ई दल हरिद्वार/आपदा राहत दल के कर्मचारी गणों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त बहने वाली महिलाओं को रेस्क्यू किया गया।
परिवार के सदस्यों के द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद किया गया l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें