मोकरी मे जंक खा रही कम्पोस्ट मशीन अध्यक्ष की निगरानी मे हुई चालू

Uk live
0

 Team uklive


टिहरी : नगरपालिका परिषद टिहरी द्वारा वर्ष 2023 में  कूड़ा निस्तारण स्थल मौकरी में कूड़े के विधिवत निस्तारण हेतु कंपैक्टर मशीन, कम्पोस्टर मशीन (खाद बनाने की मशीन)कन्वेयर मशीन, ट्रेमल मशीन एवं कन्वेयर बेल्ट स्थापित की गई थी। किंतु संबंधित ठेकेदार द्वारा मशीनों का संचालन विधिवध प्रारंभ न किए जाने के कारण अध्यक्ष नगरपालिका परिषद टिहरी द्वारा संबंधित ठेकेदार को मशीन का संचालन प्रारंभ किए जाने के दूरभाष पर स्पष्ट निर्देश दिए गए जिसके अनुपालन में संबंधित ठेकेदार द्वारा अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित होकर मशीनों का संचालन प्रारंभ किया गया l

  पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत स्थल पर  स्वयं उपस्थित रहे जहां उनके साथ पालिका के सभासद  मनविंदर रावत, सामाजिक कार्यकर्ता  प्रकाश राणा सहित  अधिशासी अधिकारी, सफाई निरीक्षक एवं अन्य कार्मिकों के साथ-साथ नगर क्षेत्र में कूड़ा कलेक्शन कार्य हेतु अधिकृत फर्म जीरो वेस्ट की पूरी टीम उपस्थित रही l
 
 अध्यक्ष द्वारा संबंधित को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि कार्यस्थल पर अवशेष कार्यों को पूर्ण करते हुए मशीनों के लिए विधिवत वायरिंग एवं अन्य आवश्यक कार्य पूर्ण करते हुए नियमित संचालन सुनिश्चित करें। अध्यक्ष  द्वारा  मशीनों ( कंपैक्टर मशीन, खाद बनाने की मशीन,कन्वेयर मशीन, ट्रॉमल मशीन एवं कन्वेयर बेल्ट) का समय पर क्रियाशील न होने/ संचालन न होने पर असंतोष प्रकट किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top