Team uklive
टिहरी : टिहरी पुलिस ने साईबर ठग को लखनऊ से गिरफ्तार किया है l
जानकारी के मुताबिक गोपाल सिंह भण्डारी, निवासी गजा की तहरीर के आधार पर 18.09.2024 को थाना नरेन्द्रनगर पर मु0अ0सं0 20/2024 धारा 318(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
शिकायतकर्ता के साथ अज्ञात ठगो के द्वारा 09 लाख रूपये से अधिक की आनलाईन ठगी की गयी थी।
मामले की गम्भीरता को देखते हुये एस0एस0पी0 द्वारा विवेचना साईबर पुलिस को हस्तान्तरित की गयी थी।
एसएसपी आयुष अग्रवाल के द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया।
विवेचना के दौरान इलैक्ट्रोनिक दस्तावेजों के आंकलन से अभियोग में अभियुक्त अंशुमन विक्रम सिंह प्रकाश में आया, जिसके खाते में धोखे के 3,30,300 रूपये जमा हुए थे, जो कि उसने चैक के माध्यम से निकाल लिये थे।
06 मार्च को साईबर पुलिस के द्वारा दबिश देकर अभियुक्त अंशु उपरोक्त को उसके निवास स्थान विकासनगर लखनऊ से गिरफ्तार किया गया तथा
अभियुक्त के कब्जे से एक मोबाईल फोन भी बरामद किया गया।
अभियोग में एक अन्य अभियुक्त नवीन गंगवानी को श्रीगंगानगर राजस्थान से गिरफ्तार किया जा चुका है, एसएसपी ने बताया जल्दी ही अन्य अभियुक्तों को
गिरफ्तार किया जायेगा।