Team uklive
टिहरी : टिहरी नगर को स्वच्छ बनाने के संकल्प को आगे बढ़ते हुए टिहरी नगरपालिका क्षेत्र में अध्यक्ष से स्व प्रेरित होकर लोग करने लग गये हैं स्वंय स्वच्छता में श्रमदान l
रविवार छुट्टी के दिन व्यापारियों के साथ स्थानीय लोगों ने वार्ड नम्बर 2 बीपुरम के ओल्ड शॉपिंग कॉम्प्लेक्स सेकेंड टाइप टीएचडीसी कॉलोनी में अपने नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत एवं सभासदों की से प्रेरणा लेकर स्वच्छ घर स्वच्छ आँगन स्वच्छ मोहल्ला से स्वच्छ नगर अभियान के तहत मोहल्ला निवासियों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया l
नगर पालिका अध्यक्ष की स्वच्छ बनाने के संकल्प की मुहिम रंग लाती हुई दिख रही है। इस मुहिम में लोग स्वयं जुड़ रहे है और स्वच्छ बनाने के संकल्प की ओर जागृत होने लगे है।
जिसमें वरिष्ठ व्यापारी गोपाल सिंह भंडारी देवी प्रसाद चमोली प्रेम दत्त चमोली रोबिन कुमाईं जसवंत किशोर बिष्ट विशाल मनोज खंडूरी शूरवीर पंवार सुमन गुप्ता आदि ने भागीदारी निभाई ।