Team uklive
टिहरी : सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कलेक्टेट सभागार में विद्युत विभाग द्वारा लगाये जाने वाले स्मार्ट मीटर के सम्बन्ध में एक बैठक ली।
बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा को बढ़ाने और बिजली खपत को तर्कसंगत बनाने के लिये पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना (RDSS) के तहत जनपद टिहरी मे स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू हो गया है। प्रथम स्मार्ट मीटर जिलाधिकारी के आवास मे लगाया गया। इस योजना के अन्तर्गत टिहरी जनपद मे करीब 23,500 स्मार्ट मीटर लगाए जाने प्रस्तावित हैँ। जो कि प्रथम चरण मे नगर पालिका क्षेत्र टिहरी, चम्बा एवं मुनि की रेती मे लगाए जाने हैँ। स्मार्ट मीटर इंटरनेट के माध्यम से कम्युनिकेशन कर के हर माह की रीडिंग का डाटा UPCL के बिलिंग सिस्टम तक पंहुचा दिया करेगा एवं उपभोक्ता की सही रीडिंग का बिल बना करेगा. स्मार्ट मीटर लग जाने से मीटर रीडर के द्वारा देर से रीडिंग लेने, मीटर रीडिंग गलत भर दिए जाने आदि समस्याओ से निजात मिल जाएगा.
इसके अतिरिक्त एक मोबाइल-ऐप भी विकसित किया जा रहा हैँ जिसमे उपभोक्ता अपने दैनिक विधुत खर्च का ब्यौरा घर बैठे अपने मोबाइल पर देख़ सकता हैँ। जिससे उसे अपने खर्च को नियमित करने मे सुविधा मिलेगी. स्मार्ट मीटर के माध्यम से यूपीसीएल को ये डेटा भी मिलता रहेगा कि किस क्षेत्र मे लो-वोल्टेज की समस्या हैँ, जिसे दूर करने हेतु अन्य सुधार के कार्य भी किये जा सकेंगे.
जिस उपभोक्ता के यहाँ स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा, उसे मीटर से संबंधित पूरी जानकारी मीटर स्क्रीन पर हर समय मिलती रहेगी। स्मार्ट मीटर लगने के पश्चात् उपभोक्ता को अपना बिल जानने, बिल भुगतान करने या फिर किसी अन्य जानकारी के लिये इधर-उधर नहीं भटकना होगा। यह सारी जानकारी उपभोक्ता स्मार्ट मीटर की स्क्रीन पर आराम से पढ़ सकता है। इस प्रकार यह बेहतर शिकायत प्रबंधन तथा विश्वसनीयता और पारदर्शिता के माध्यम से उपभोक्ता संतुष्टि को बढ़ाता है।
जिलाधिकारी ने स्मार्ट मीटर के लाभ को लेकर यूपीसीएल के ईई को जनता को जागरूक करने के लिए कहा। इस इवसर पर विद्युत विभाग के ईई अमित आन्न्द व प्रोजक्ट मैनेजर व अन्य कर्मी उपस्थित थे।