Team uklive
नई टिहरी। सामाजिक कुरीतियों को तोड़ते हुए जाखणीधार ब्लॉक के मैराफ गांव के ग्राम प्रशासक धर्म सिंह गुनसोला की बेटी शिवांगिनी और दामाद राजेश की शादी को नशा मुक्त रखकर क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम की है। यह विवाह समारोह काकटेल मुक्त रखने पर शराब नहीं संस्कार मुहिम के प्रणेता सुशील बहुगुणा ने कहा कि मैराफ गांव में संपन्न हुआ कॉकटेल मुक्त विवाह इसलिए खास है कि यह शादी में ग़ांव के प्रथम व्यक्ति के घर में सम्पन्न हुआ तथा जो स्वयं नशा मुक्त शादी करने के लिए आगे आए तथा धर्म सिंह गुनसोला ने बारातियों की पिठांई लेने से मना करते हुए कहा कि जब मेरे गाव में कोई दुसरी नशा मुक्त शादी होगी तो तब उसको देना।इस अवसर पर शराब नहीं संस्कार मुहिम के अंतर्गत कॉकटेल मुक्त विवाह संपन्न होने पर शिवांगनी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
दुल्हन शिवांगिनी का मानना है कि वर्तमान समय में युवा नशे की गिरफ्त में तेजी से फंसते जा रहे हैं। जिससे सामाजिक और पारिवारिक ताने-बाने को नुकसान पहुंच रहा है। नशे की इस प्रवृत्ति को रोकने के लिए उन्होंने अपनी शादी को पूर्णतः नशा मुक्त रखने का फैसला किया। शादी समारोह में उपस्थित लोगों ने इस पहल की प्रशंसा की और इसे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का एक महत्वपूर्ण कदम बताया। क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों और युवाओं ने भी इस पहल को सराहा और कहा कि इससे समाज में नशे के खिलाफ जागरूकता बढ़ेगी। नशा मुक्त शादी की यह पहल न केवल एक परिवार तक सीमित रही, बल्कि पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। स्थानीय लोगों का मानना है कि यदि अन्य परिवार भी इसी तरह की पहल करें, तो समाज को नशे की लत से बचाया जा सकता है। नशा मुक्त शादी करने के लिए राड्स संस्था रानीचौरी की ओर से दुल्हन और परिजनाें को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।