PM श्री GMPS विद्यालय चम्बा दुआकोटी मे नर्सरी से पांचवी क्लास तक एडमिशन शुरू,विद्यालय मे मिलेंगी ये सुविधाये

Team uklive


चम्बा : चम्बा दुआकोटी मे स्थित विद्यालय PM श्री GMPS दुआकोटी मे नर्सरी से पांचवी क्लास तक के एडमिशन शुरू हो गए हैं. 

अध्यापिका मंजू राणा ने बताया कि हमारे स्कूल मे बिभिन्न सुविधाये बच्चों के लिए दी जा रही हैं जिसमे योगा, स्मार्ट क्लासेज ( कंप्यूटर व डिजिटल बोर्ड प्रोजेक्टर के साथ ), हेल्थ कैम्प, विंटर समर कैम्प, म्यूजिकल कक्षाये, एस्कॉर्ट सुविधाये, एक्सपर्ट विजिट शामिल हैं l

वहीं हमारे यहाँ गुणवत्ता परक शिक्षा दी जाती हैं l

उन्होंने बताया कि छात्रों का उदीयमान छात्रवृति मे चयन के साथ ही हमारे स्कूल के छात्रों का राजीव गाँधी विद्यालय मे चयन भी होते हैं l

उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय के छात्र, छात्राएं प्रत्येक वर्ष बिभिन्न प्रतियोगिताओ मे जनपद स्तर मे प्रथम स्थान पर आते हैं. 

उन्होंने ज्यादा संख्या मे अभिभावको से अपने बच्चों को स्कूल मे एडमिशन लेने की अपील की l



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त