नई टिहरी में व्यवसायिक व आवासीय पेयजल बिलो को माफ व समाप्त किये जाने को लेकर विधायक किशोर उपाध्याय के साथ व्यवसायियों व पुर्नवासितों की बैठक हुई सम्पन्न

Team uklive



टिहरी :  नई टिहरी में व्यवसायिक व आवासीय पेयजल विलो को माफ व समाप्त किये जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिलाकार्यलय में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय के साथ व्यवसायियों व पुर्नवासितों की  वैठक सम्पन्न हुई! 

बैठक में व्यवसायियों व एवं पुर्नवासितों ने कहा कि टिहरी जनपद मुख्यालय नई टिहरी में व्यवसायिक शून्यता के मद्देनजर पूर्व में पुर्नवासितो के आवासीय पेयजल के विलो की भांति व्यवसायिक व आवासीय पेयजल विलो को माफ व समाप्त  कराये जाय! 

 टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि शासन स्तर से पेयजल बिलो की समस्या का प्रभावी समाधान करवाया जाएगा! 

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष उदय रावत, मण्डल अध्यक्ष विजय कठैत, हरिकृष्ण लाम्बा, शीशराम थपलियाल,चन्द्रमोहन पाल, अनुसुइया नौटियाल, महिताब सिंह गुनसोला, दर्मियान सिंह कण्डारी सहित अनेक व्यापारी व पुर्नवासित आदि मौजूद थे!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त