उत्तरकाशी जिले के उच्च हिमालय क्षेत्रों में बर्फवारी

रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी



उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले के उच्च हिमालय क्षेत्रों में बर्फबारी का खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा.उत्तरकाशी जिले में ऊंचाई वालों इलाकों में बर्फबारी से पहाड़ियों ने सफेद चादर ओढ़ ली है.निचले क्षेत्रों में बारिश व् कड़ाके की ठंड और बर्फबारी का खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है.गंगोत्री धाम व् माँ गंगा के शीतकालीन आवास मुखवा में बर्फबारी हो रही है। 


 उत्तरकाशी हर्षिल घाटी और जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह से बर्फबारी जारी है वहीं गंगोत्री यमुनोत्री में भी बर्फबारी जारी है। निचले इलाकों में छाए घने बादल. मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा में बर्फबारी का भव्य दृश्य मन मोहित करने वाला है।गंगा पुरोहित राजेश सेमवाल ने बताया कि गंगोत्री धाम व् माँ गंगा के शीतकालीन आवास मुखवा में आज सुबह से बर्फवारी देखने को मिल रही है. बर्फवारी से किसानो व् यात्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा. 


 यमुनोत्री धाम सहित मां यमुना के शीतकालीन प्रवास खरसाली गांव में भी बर्फबारी जारी है। सुबह 4 बजे से यमुनोत्री धाम सहित आसपास खरशालीगांव जानकीचट्टी नारायण पुरी फूलचट्टी क्षेत्र में बर्फबारी तो निचले इलाकों बड़कोट तहसील क्षेत्र में रिमझिम बारिश हो रही है। मां यमुना के शीतकालीन पुजारी ने बताया कि सुबह से क्षेत्र में बर्फबारी हो देखने को मिल रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त