ज्योति डोभाल संपादक
नई टिहरी। ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति रानीचौरी की पहल पर नई उमंग कृषक उत्पादक स्वायत सहकारिता संगठन गेंवली देवल से जुड़ी 12 गांवों की महिला समूह को अब घर बैठे रोजगार मिल रहा है। संगठन के माध्यम से समूह से जुड़ी महिलाएं संतरे का जूस, आंवले का अचार और अन्य स्थानीय उत्पाद तैयार कर अपनी आजीविका बढ़ा रही है।
राड्स संस्था के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा की पहल पर जाखणीधार ब्लॉक के गेंवली देवल में नई उमंग कृषक उत्पादक संगठन सहकारिता का गठन किया गया है। इन दिनों समूह से जुड़ी स्थानीय महिलाएं संतरा का जूस और आंवले का अचार तैयार रही है। इन उत्पादों की बढ़ती मांग से न केवल महिलाओं को आर्थिक संबल मिला है, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ हो रही है। अध्यक्ष बहुगुणा का कहना है कि यह कृषक उत्पादक संगठन ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। आने वाले समय में और भी महिलाओं को इसमें शामिल होने का अवसर मिलेगा। उनके की ओर से तैयार किए जा रहे उत्पादों की बढ़ती मांग से न केवल महिलाओं को आर्थिक संबल मिला है, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ हो रही है। समूह से जुड़ी रेखा देवी, विमला देवी का कहना है कि कृषक उत्पादक संगठन सहकारिता से उनके परिवारों को एक बेहतर भविष्य मिलने की उम्मीद है। इस मौके पर कृषक उत्पादक संगठन सहकारिता के अध्यक्ष सीताराम भट्ट, सचिव सुषमा बिष्ट, कोषाध्यक्ष अमर सिंह, सीईओ हरीश चंद रमोला, गुड़्डी देवी, सुभद्रा देवी, सरला देवी, विमला आदि मौजूद रही।