ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : नगर पालिका परिषद टिहरी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के दृष्टिगत साई चौक बौराड़ी के समीप वेस्ट टू वंडर पार्क का निर्माण किया गया है जिसका विधिवत उद्घाटन विधायक किशोर उपाध्याय के कर कमलो द्वारा उनकी गरिमा में उपस्थिति में बुधबार को संपन्न हुआ उद्घाटन के शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष उदय रावत, मंडल अध्यक्ष गोपी राम चमोली, पालिका के पूर्व सभासद और जिला योजना समिति के सदस्य विजय कठेट, अनुसूया प्रसाद नौटियाल, असगर अली, सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए. विधायक द्वारा वेस्ट टू वंडर पार्क में पालिका द्वारा उपयोग की गई सामग्री एवं कलाकृतियों की प्रशंसा करते हुए सभी लोगों से अनुरोध किया गया.
उन्होंने कहा हम सबको मिलकर नई टिहरी नगर को स्वच्छ सुंदर बनाना है और पर्यटन को बढ़ावा देने के दृष्टिगत इस प्रकार के रचनात्मक कार्य किए जाने आवश्यक है।
उद्घाटन के अवसर पर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार, सफाई निरीक्षक प्रीतम सिंह नेगी, आशीष तोपवाल, शिव सिंह सजवान सुनील भंडारी, दिनेश जरधारी, कुशालानंद उनियाल, सफाई प्रभारी राजेंद्र कुमार कठेरिया एवं जीरो वेस्ट के विशाल, मनीष एवं उनके सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।