घर-घर जाकर खोजे जाएंगें टीबी मरीज

Uk live
0

 ज्योति डोभाल संपादक 


टिहरी : राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद टिहरी में Active Case Finding-ACF की गतिविधि 03 दिसम्बर 2024 से 30 दिसम्बर 2024 तक से संचालित की जानी है। 

भारत सरकार के द्वारा वर्ष 2025 में टीबी मुक्त का लक्ष्य तय किया है। 

ACF दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों / मलिन बस्तियों में निर्माणाधीन प्रोजेक्ट / लेबर ईंट भटटे / स्टोर केशर खदाने / अनाथालय / बृद्ध आश्रम / नारी निकेतन / बाल संरक्षण गृह / मदरसा / नवोदय विधालय एवं कारागार क्षत्रों में सम्पादित की जानी है।

 समस्त ब्लॉको को 32000 घरो का टारगेट दिया गया है। ए०सी०एफ० में आशाओं द्वारा घर घर जाकर आशाओं के द्वारा टीबी के मरीज खोजे जाएंगें जिस हेतु आशाओं को रू0 10/ घर के अनुसार स्क्रीन  किए जाएंगें।

 आशाओं के द्वारा पॉजिटीव पाये गये मरीजों को इन्फोर्मर के रूप में रू0 500/- प्रति मरीज के अनुसार ऑनलाईन भुगतान डायरेक्ट लाभार्थी के खाते में किया जाएगा।

 उक्त गतिविधि में ब्लॉक स्तर के चिकित्साधिकारी एस टी एस /एस टी एल एस / टी वी एच वी/ आशा कार्यकत्री एवं जनपद स्तरीय कर्मचारी,  जिला क्षय रोग अधिकारी, डी०पी०सी० एवं डी०पी०एस० के द्वारा कार्य किया जाएगा। 

इस मौके पर डा० श्याम विजय, मुख्य चिकित्साधिकारी टिहरी गढवाल, डा० जितेन्द्र भण्डारी, जिला क्षय रोग अधिकारी टिहरी गढवाल, कमला तोपवाल जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं समस्त एन०टी० ई o पी० कर्मचारी मौजूद रहे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top