विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगों के लिए नंदगांव मे रॉड्स के द्वारा गोष्ठी का हुआ आयोजन

Uk live
0

Team uklive


नई टिहरी।  विश्व दिव्यांग दिवस पर राडस संस्था  जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र नई टिहरी की ओर से जाखणीधार ब्लॉक के नंदगांव में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में वक्ताओं ने  दिव्यांगजनों को केंद्र और राज्य सरकार की और से संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।

संस्था के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा ने कहा कि हम तथा हमारी संस्था सन 2000 से जनपद मे दिव्यांग जनों हेतू कार्य कर रही है। 

नंदगांव में संपन्न हुई गोष्ठी में वक्ताओं ने दिव्यांगों के लिए उपलब्ध योजनाओं और संसाधनों की जानकारी साझा की। दिव्यांग भाग सिंह गुसाई ने कहा कि मेरे द्वारा संस्था के माध्यम से राशन की दुकान हेतू ऋण उपलब्ध कराया गया है जिससे मै अपना आजीविका को चला रहा हूं।संस्था की सचिव कुंभीबाला भट्ट ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा स्वावलंबन को प्रोत्साहन देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। जैसे स्वरोजगार ऋण योजना, शिक्षा के लिए विशेष अनुदान, और पुनर्वास सेवाएं। उन्होंने दिव्यांगजनों से सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।



रॉड्स जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र नई टिहरी के  जगदीश बडोनी ने समाजसेवी और  राड्स के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। बताया दिव्यांगों  की सहायता के लिए जिले भर में शिविरों का आयोजन कर उन्हें जरूरत के अनुसार सामग्री उपलब्ध कराई गई है। बालकृष्ण भट्ट ने दिव्यांगजनों को विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के लिए मिलने वाली ऋण योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रंजीता थपलियाल ने मानसिक रूप से स्वस्थ रहने और सकारात्मक सोच बनाए रखने के उपायों पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भरता और सामाजिक सहभागिता से मानसिक स्वास्थ्य को मजबूती मिलती है।

कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंद दिव्यांगजनों को बैसाखी और अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की गई। गोष्ठी में उपस्थित 6 दिव्यांगजनों ने स्वरोजगार शुरू करने के लिए लोन लेने के लिए आवेदन भी किया। उन्होंने अपनी रुचि और क्षमताओं के अनुसार स्वरोजगार के विभिन्न क्षेत्रों में सहायता की मांग की। ग्राम पंचायत पिपोला के  निवर्तमान ग्राम प्रधान विनोद चमोली, आशाराम भट्ट , महावीर गुनसोला, मकान सिंह ने कहा कि यह गोष्ठी न केवल दिव्यांगजनों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत बनी, बल्कि उनके कल्याण और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित हुई। इस मौके पर लक्ष्मी बहुगुणा, अशरूफी रावत, मालचंद, मकानी देवी, मनीषा नेगी, बलमा देवी, सोना देवी, मनवीर सिंह ,शूरवीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top