Team uklive
टिहरी : डॉo ए.पी0.जे0. अब्दुल कलाम विचार मंच - टिहरी एवम् सम्राट स्पोर्टस एकेडमी के तत्वाधान में, "तीसरी अंडर-16 क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजान किया जा रहा है ,
आज फाईनल मुकाबला 'टिहरी टाईगर' और 'सम्राट स्पोर्टस ऐकेड़मी' के बीच खेला गया जिसमे टिहरी टाईगर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया ! मैच का उद्घाटन राज्य अन्दोलनकारी मंच के ज़िलाध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता ज्योति प्रसाद भट्ट जी ने रिबन काटकर किया व दोनो टीमो को शुभकामनायें दी !
मैच मे पहले बल्लेबाजी करते हुये 'सम्राट स्पोर्टस एकेडमी' की टीम ने 06 विकटो के नुकसान पर 103 रनो का स्कोर खड़ा किया, जिसमे अस्मित ने मात्र 20 गेंदो पर शानदार 38 रनो की पारी खेली जिसमे 7 चौके व एक छक्का शामिल है, साथ ही राजपाल ने 31 व आदर्श ने 17 रनो का योगदान दिया...
साथ ही टिहरी टाईगर की ओर से अतुल व अजय ने 1-1 विकेट लिये,
104 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टिहरी टाईगर की टीम
की शुरूआत अच्छी रही दोनो सलामी बल्लेबाजो ने तेजी से तीन ऑवर्स मे 35 रन जोड़े,ऋतिक 45 (23) अतुल ने 36, गौतम ने 23 (13) रनो का योगदान दिया !
सम्राट स्पोर्टस ऐकेड़मी के अस्मित ने 02 और राजपाल व प्रध्युमन ने 1-1 विकेट झटके..
अस्मित को फाईनल का मैन ऑफ़ द मैच चुना गया !
प्रतियोगिता की फास्टेट फीफटी द यॉर्कशायर के गौरव सिंह ने मात्र 14 गेंदो पर 5 चौके व 4 छक्कों के साथ पूरी की , साथ ही प्रतियोगिता मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर गौतम शर्मा को "मैन ऑफ द सिरीज" भी चुना गया ,
इस अवसर पर मुख्य अथिति भाजपा के ज़िला महामंत्री उदय रावत रहे ज़िन्होने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी भेंट की !
साथ ही इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री अशद आलम, प्रदेश
सचिव राजेश नेगी,अर्जुन, गौरव , आकाश, संजय बिष्ट , अम्पायर हिमांशु व नवजीत , अायोजक अमन , रोहित , किशन प्रसाद, शहर उपाध्यक्ष-फहाद शेख , संजय घिल्डीयाल, अमित बिष्ट , सुजीत,विकास गुसाई ,वसीम सिद्दीकी, दिवाकार बेलवाल अादि उपस्थित थे !