हंश फाउंडेशन नेत्र शिविर में 89 लोगों ने कराई आंखों की जांच "

Uk live
0

डी पी उनियाल 



गजा : जनपद टिहरी के नगर पंचायत गजा मे  राज फर्नीचर आवास' पर आयोजित हंश फाउंडेशन सतपुली पौड़ी के निशुल्क नेत्र जाँच शिविर में 89 लोगों ने जांच कराई। 

सुबह 10 बजे से अपराह्न तक संचालित इस शिविर में आंखों की जांच कराने वाले महिलाओं/पुरुषों की भीड़ लगी रही, शिविर में विगत दिनों आप्रेशन कराने वाले लोगों के आंखों की जांच करने के साथ ही दवाइयाँ वितरित की गई।शिविर में हंश फाउंडेशन के डा.रोहित नौटियाल, कैम्प कोआरडिनेटर संतोष कुमार व सहयोगी स्टाफ महेश चंद्रा ने  नेत्र जाँच के लिए आये हुए नये 62 लोगों मे से 30 लोगों को आप्रेशन कराने की सलाह देते हुए कहा कि आगामी 7 दिसम्बर को हंश फाउंडेशन सतपुली पौड़ी से वाहन लेने के लिए गजा आयेगा। 25 लोगों को दवाईयां तथा 22 लोगों को चश्मे वितरण किए गए हैं। नगर पंचायत गजा निवर्तमान अध्यक्ष मीना खाती तथा शिविर आयोजक सेवा भारती जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह खाती ने कहा कि हंश फाउंडेशन सतपुली पौड़ी द्वारा अब तक इस क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को निशुल्क नेत्र जाँच शिविर की सेवा उपलब्ध कराई है।ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को घर बैठे ही सुविधा मिली है इस अवसर पर गजेंद्र सिंह खाती, बीर सिंह असवाल, बगवाल्या सिंह असवाल, राजेश कोठारी,बुद्धि राम विजल्वाण सहित कई लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top