ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : रानीचोरी में मानवाधिकार संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति की इकाई आराधना धूप उद्योग में इंस्पेक्टर उत्तराखंड पुलिस रामकिशोर सकलानी जी ने भ्रमण किया ।
और युवाओं के स्वरोजगार पर चर्चा की तथा किस प्रकार से युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जा सकता है और घर पर ही हम किस प्रकार से छोटे-छोटे स्वरोजगार लगाकर पलायन को रोक सकते हैं तथा अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकते हैं विषय पर विस्तार से चर्चा की इंस्पेक्टर श्री रामकिशोर सकलानी ने कहा कि जिस प्रकार से आराधना धूप अगरबत्ती लघु उद्योग में वेडिंग पॉइंट में शादी समारोह में उपयोग किए हुए फूलों से और स्थानीय फूलों गाय के गोबर से धूपबत्तियां बन रही हैं वह बहुत ही सराहनीय प्रयास है। इंस्पेक्टर रामकिशोर सकलानी अपनी ड्यूटी के साथ साथ सामाजिक गतिविधियों में भी भागीदारी करते हैं तथा युवाओं का मार्गदर्शन भी करते हैं.
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष संजय बहुगुणा और प्रबंधक सुषमा बहुगुणा ने इंस्पेक्टर उत्तराखंड पुलिस राम किशोर सकलानी तथा इंस्पेक्टर गीतांजलि सकलानी का मोमेंटो देकर स्वागत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें