जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने माउंटेन बाइक (एमटीबी) रन एवं हाईक एण्ड बाई ट्रेल वॉक को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

 ज्योति डोभाल संपादक 


टिहरी : जिला पर्यटन विभाग टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में शुक्रवार को जनपद मुख्यालय नई टिहरी में जिला कलेक्ट्रेट भवन-डाईजर-घोनाबागी-बादशाही थौल-पक्षी कुंज तक एमटीबी रन एवं हाईक एण्ड बाई ट्रेल वॉक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा एमटीबी रन एवं हाईक एण्ड बाई ट्रेल वॉक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा ‘‘पर्यटन और शांति‘‘ थीम पर पर्यटक स्थल पक्षी कुंज रानीचौरी में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा निबन्ध प्रतियोगिता इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किये गए।


इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कई साहसिक, ऐतिहासिक, धार्मिक पर्यटक स्थल मौजूद है और पर्यटन की अपार सम्भावनाएं है। यहां पर टूरिस्ट को बढ़ावा देने के लिए काफी काम हो रहे हैं। इससे पर्यटकों को अच्छी सुविधाएं मिलेंगी, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा  तथा स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होने के साथ जनपद की आर्थिकी मजबूत होगी। उन्होंने विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर देश-विदेश के पर्यटकों से बड़ी संख्या में जनपद टिहरी गढ़वाल आकर विभिन्न पर्यटक स्थलों का विजिट कर कुछ समय बिताने की अपेक्षा की।


इस मौके पर डीटीडीओ एस.एस. राणा, डीडीएमओ बृजेश भट्ट सहित नेहरू युवा केन्द्र से तथा विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं एवं अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त