दें बधाई : पांचवी बार राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप मे जौहर दिखाएंगे टिहरी के अरव गुंसाई

Uk live
0

रिपोर्ट : सुनील सजवाण 


टिहरी / थत्यूड़ : माउंट कार्मेल स्कूल चंबा टिहरी के कक्षा 10 के छात्र और जौनपुर ब्लाक के ग्राम सुनाऊ निवासी  अरव गुंसाई आईसीएएससी बोर्ड के तत्वाधान मे ग्रेटर नोएडा मे आयोजित होने वाली राष्ट्रीय बॉस्केट वाल चैंपियनशिप मे उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश राज्य की संयुक्त टीम से प्रतिभाग करेगें |


अंडर -17 बालक वर्ग की राष्ट्रीय बॉस्केटबाल प्रतियोगिता 20 सिप्तम्बर 2024 से 25 सिप्तम्बर 2024 तक ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश मे आयोजित हो रही है |

अरव गुंसाई इससे पूर्व भी चार बार आईसीएएससी बोर्ड की और से राष्ट्रीय बास्केटबाल चैंपियनशिप मे प्रतिभाग कर चुके हैं व 20 सिप्तम्बर से होने वाली इस प्रतियोगिता मे 5 वीं बार प्रतिभाग कर रहे है |

इस प्रतियोगिता मे अरव गुंसाई के प्रशिक्षक ( कोच ) राकेश सिंह कण्डीर रहेंगे |

अरव गुंसाई की इस उपलब्धि पर धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार , भाजपा मण्डल अध्यक्ष पृथ्वी रावत पूर्व डीसीबी अध्यक्ष सुभाष रमोला जौनपुर महोत्सव समिती के अध्यक्ष विरेन्द्र राणा , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनमोहन मल्ल सुनील सजवाण शैलेन्द्र मल्ल आदी ने खुशी जताते हुए बेहतर खेल की शुभकामनाएं दी |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top