नई टिहरी मे बंदरो का आंतक, वन बिभाग खानापूर्ति तक सीमित

Uk live
0

 ज्योति डोभाल संपादक 


नई टिहरी : नई टिहरी मे काफी समय से बंदरो ने आंतक मचा रखा है. 

छोटे बच्चों से लेकर महिलाओं, बूढ़ो पर बंदर आक्रमण करने से बाज नही आ रहें हैं परन्तु वन बिभाग गहरी नींद मे सोया हुआ है. 

ब्यापार मण्डल टिहरी सहित समाज सेवी लोगो ने जिलाधिकारी को इस सम्बन्ध मे ज्ञापन भी दिया जिसके फलस्वरूप कुछ दिन बंदर पकड़े गए परन्तु अब बंदर दोबारा से शहर के बिभिन्न क्षेत्रों मे उत्पात मचाये हैं. 

लोगो का कहना है कि बंदरो ने जिलाधिकारी ऑफिस जाने वाले  पैदल मार्ग, बिधि बिहार, मॉडल हॉउस, त्रिदेव मंदिर, सहित कई जगहों पर लोगो का रहना दूभर कर दिया है जिस कारण लोगो मे वन बिभाग के प्रति भारी आक्रोश ब्याप्त है. 

लोगो का कहना है कि वन बिभाग यदि इन बंदरो को नही पकड़ता है तो जन समूह आंदोलन को बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी वन बिभाग की होगी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top