सर्वजन हिताय संस्था ने विकासखंड प्रतापनगर के ग्रामवासियों को भी किया लाभान्वित

Team uklive


टिहरी : शुक्रवार को  सर्वजन हिताय संस्था द्वारा ग्राम पंचायत बागी में भी सर्वजन हिताय कोचिंग सेंटर का शुभारंभ  निवेदिता परमार वर्तमान प्रधान ग्राम धारकोट, चंबा संस्था कोषाध्यक्ष द्वारा किया गया। 

जिसमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय बागी के 22 बच्चों का पंजीकरण कोचिंग सेंटर में हुआ व शिक्षिका के पद का दायित्व  हिमानी राणा को संस्था द्वारा दिया गया।

 इससे पूर्व में सर्वजन हिताय संस्था द्वारा चम्बा ब्लॉक के कई  गावों में विभिन्न सेवाएं जनहित में दी जा रही है। जिसको आगे बढ़ाते हुए सामजिक कार्यकर्ता तेजपाल बगियाल  के निवेदन पर सर्वजन हिताय संस्था द्वारा ग्राम पंचायत बागी, रौंणद रमोली, प्रतापनगर में कोचिंग सेंटर शुरू करवाया  गया। गॉंव में पहली बार इस तरह का सेंटर खुलवाने हेतु बच्चों के अभिभावकों द्वारा खुशी जाहिर करते हुए संस्था का धन्यवाद किया गया। 

इस अवसर पर ग्राम प्रधान अशरुपी देवी,  गोविंद सिंह राणा , साजन सिंह बगियाल , सुनील बगियाल,  कुलदीप बगियाल,  मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा  भाजपा सेम -मुखेम सहित समस्त अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त