ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी: 05 अगस्त को अज्ञात चोरों द्वारा चौकी बीपुरम क्षेत्र अंतर्गत स्थित डंपिंग जोन के पास से जल संस्थान के लोहे के पाइप चोरी होने के संबंध में प्रवीन डिमरी की तहरीर पर थाना कोतवाली नई टिहरी पर मुकदमा अपराध संख्या 34/2024 धारा 303(2) BNS पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना उप निरीक्षक महावीर रावत चौकी प्रभारी बीपुरम के सुपुर्द किया गया था.
एसएसपी नवनीत भुल्लर दौराने के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन क्षेत्राधिकारी टिहरी के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक नई टिहरी के नेतृत्व में घटना के अनावरण हेतु टीम गठित की गई.
विवेचक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए CIU प्रभारी व अन्य कर्मचारी गणों की मदद से 07 अगस्त को खांडखाला स्थित वर्कशॉप के पास से मुकदमा उपरोक्त से संबंधित माल की बरामदी करते हुए,अभियुक्त साहिल भट्ट पुत्र शक्ति प्रसाद भट्ट निवासी गेंवली ( देवलसारी ) कोतवाली नई टिहरी उम्र करीब 21वर्ष,, पकंज पुत्र सोहन लाल निवासी धारकोट जिला उत्तरकाशी उम्र 24 वर्ष, सचिन पुत्र त्रेपन लाल निवासी ग्राम बनचोरा उत्तरकाशी उम्र 19 वर्ष की गिरफ्तारी की गयी.
उक्त लोगो के कब्जे से चोरी किये गए लोहे के पाइप व घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या –UK14CA-5653 ट्रक (टाटा) को बरामद किया गया है बरामदगी के आधार पर अभियोग ने धारा 317(2)/3(5) BNS की बढोतरी की गयी.
बताया कि गुरुवार को मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार नई टिहरी भेजा गया |