ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : टिहरी राजकीय महाविद्यालय मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अपनी बिभिन्न मांगो को लेकर परिसर मे धरना दिया जा रहा है.
उनका कहना है कि हमारी मांगे काफी समय से रखी जा रही है परन्तु मांगो पर अमल नही हो रहा.
ABVP की प्रमुख मांगो मे महाविद्यालय को श्रीदेव सुमन कैंपस का दर्जा, दूर क्षेत्रों से आने वाले छात्रों के लिए बस की व्यवस्था, महाविद्यालय में संकायवार स्मार्ट क्लास, महाविद्यालय में शुद्ध पीने के पानी हेतु संकायवार वॉटर कूलर की व्यवस्था, छात्रों के बैठने हेतु 100 कुर्सी एवं मेज की व्यवस्था, छात्र छात्राओं के उपयोग हेतु फोटोकॉपी मशीनों की व्यवस्था, वाणिज्य संकाय का भूमि भवन महा- विद्यालय के नाम करना, बहुद्देशीय भवन का रीमोवेशन, दीवारों पर साउण्ड प्रूफ चैनल, फर्श पर वूडन पैनल लगवाना।
स्टेज पर वूडन पैनल एंटी कारपेंटिंग करवाने का कार्य करवाना शामिल है.
छात्रों का कहना है जब तक हमारी मांगो मे सकारात्मक जवाब नही आ जाता धरना जारी रहेगा.