सावन के माह में बेलपत्र के पौधे का रोपड़ शुभ होता हैं: डॉ सोनी।

Uk live
0

 ज्योति डोभाल संपादक 


टिहरी: प्रकृति संरक्षण व पौधारोपण के क्षेत्र में कार्य कर रहे पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने खंड शिक्षा अधिकारी जौनपुर राम औवतार की गरिमामय उपस्थिति में मेरा वृक्ष-मेरा मित्र अभियान के तहत देववृक्ष बेलपत्र के पौधों का रोपण किया।

       डॉ सोनी ने कहा हमारे पूर्वोजो ने वनों की हिफाजत के लिए उन्हें देव भावनाओं से जोड़ा है ताकि पेड़ पौधों का संरक्षण हो सके उन्ही परम्पराओं को निभाते हुए हम पेड़ पौधों की पूजा अर्चना कर मंदिरों में चढ़ाते है। वही बीईओ राम औवतार ने डा सोनी के कार्यो की सराहना करते हुए कहा प्रकृति के सेवक के रूप में वृक्षमित्र कार्य कर रहे हैं पीपल, पदम, सुराई व बेलपत्र के पौधों की पूजा की जाती हैं जिसका मकसद पेड़ो को बचाना हैं तथा वृक्षमित्र ने एक पौधा उन्हें उपहार में भेंट भी किया। पौधारोपण में लव कुश, अंश, अर्पणा गुप्ता आदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top