Team uklive
टिहरी : मंगलवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा बौराड़ी, नई टिहरी मे हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगां प्रभात फेरी निकाली गई.
जिसमे सैकड़ों लोगो ने प्रतिभाग किया.
रैली मे भा० ज० पा० अल्पसंख्यक मोर्चे के जिला अध्यक्ष तौफीक अहमद, जिला महामंत्री रईस अल्वी, पूर्व जिलाध्यक्ष अबरार अहमद, पूर्व राज्यमंत्री फारुख शेख, वरिष्ठ पदाधिकारी अब्दुल अतीक, अब्दुल सफीक जामा मस्जिद सदर हाजी रौशन वेग, उपाध्यक्ष हाजी शकील अहमद, तौकीर शहदाब. हाजी तशलीम वम्श व बच्चों ने प्रतिभाग किया.