जनपद टिहरी गढ़वाल के समस्त 06 विधान सभाओं की सभी 963 मतदान पार्टियां सकुशल वापस लौटी

Uk live
0

Team uklive


टिहरी : जनपद क्षेत्रांतर्गत सभी 6 विधान सभाओं की 963 पोलिंग पार्टियां चुनाव संपन्न कर शुक्रवार को देर रात ईवीएम कलेक्शन सेंटर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नई टिहरी सकुशल पहुंच चुकी है। सभी पोलिंग पार्टियों द्वारा ईवीएम कलेक्शन सेंटर में विधान सभा वार बने काउंटर पर ईवीएम वीवीपैट एवं निर्वाचन सामग्री को जमा किया। मतदान सामग्री के आंकड़ों की पुष्टि मिलान के बाद मशीनों को जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित की देखरेख में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विधान सभा वार बने स्ट्रॉन्ग रूम में रखकर सील किया गया। स्ट्रांग रूम की मतगणना दिनांक 04 जून, 2024 तक कड़ी सुरक्षा के लिए अर्द्धसैनिक बलों, पुलिस एवं राजपत्रित अधिकारियों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रहेगी।


जनपद क्षेत्रांतर्गत 01 टिहरी गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत 09-घनसाली (अ.जा.) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 42.23 प्रतिशत, 12-प्रतापनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 41.66, 13-टिहरी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 44.18 तथा 14-धनोल्टी विधान सभा क्षेत्र में 50.41 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं 02 गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत 10-देवप्रयाग विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 43.65 तथा 11-नरेन्द्रनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 49.28 प्रतिशत हुआ।


जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने निर्वाचन प्रक्रिया में लगे समस्त कार्मिकों को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु शुभकामनाएं दी। 

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी के के मिश्रा सहित अन्य सबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !