Team uklive
टिहरी : राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी टिहरी गढ़वाल के सात दिवसीय एन एस एस शिविर के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक जी० आर०जोशी नई टिहरी तथा प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पा नेगी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या की उपस्तिथि में सर्वप्रथम सरस्वती वंदना के साथ दीप जलाकर कार्यक्रम शुरू किया गया तथा कार्यक्रम अधिकारीयो द्वारा मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत एवं अभिवादन किया गया।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री जी० आर० जोशी द्वारा स्वयंसेवकों के साथ अपने कार्यों, दायित्व एवं कर्तव्यों को स्वयंसेवकों के बीच साझा किए तथा अपने अनुभवों को जीवन में कैसे उतारे और समाज को कैसे लाभान्वित किया जाए इस पर सभी स्वयं सेवियों को मनन करना चाहिए। उन्होंने अपने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवी के रूप में किए कार्यो का उल्लेख छात्रों के साथ साझा किया।तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा वृक्षारोपण नशामुक्ति साइबर क्राइम जैसी समस्याओं से समाज को सचेत रहने के लिए कहा। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पा नेगी जी द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए छात्रों को एन एस एस की उपयोगिता विद्यार्थियों को उनके सामाजिक दायित्वों के बारे में अवगत कराया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ विजय प्रकाश सेमवाल द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर की आख्या अतिथियों के सम्मुख प्रस्तुत की गई तथा एनएसएस में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवियों को प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि के द्वारा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्वयंसेवीयों एवं उत्कृष्ट स्वयंसेवियों में प्रदीप भंडारी साक्षी अर्जुन सिंह के अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्य क्रम प्रस्तुत करने वाली छात्रा को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ विजय प्रकाश सेमवाल द्वारा किया गया तथा छात्र छात्राओ को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे विस्तृत जानकारी दी। तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ एस० के० ककड़ियाल द्वारा मंचासीन अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इसी के साथ स्वयंसेवी नंदनी भट्ट , दिव्यंशु शाह , अनिल सिंह रजत सेमवाल द्वारा भी इन साथ दिनों के अनुभवों को प्रस्तुत किया।