Team uklive
नई टिहरी। दिव्यांगों की मदद के लिए ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति-राड्स रानीचौरी की पहल पर जाखणीधार ब्लॉक के टिपरी में आयोजित दिव्यांग शिविर में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण बांटे गए।
शुक्रवार को ब्लॉक मुख्यालय टिपरी में आयोजित दिव्यांग शिविर का मुख्य अतिथि जेष्ठ प्रमुख आशाराम थपलियाल, खंड विकास अधिकारी डीपी चमोली, जिला पंचायत सदस्य विनोद बिष्ट, संस्था के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा ने उद्घाटन किया।
मुख्य अतिथि ज़ेस्ट प्रमुख आशाराम थपलियाल ने कहा कि दिव्यांगजन अपने-अपने क्षेत्र में नए-नए कृतिमान स्थापित कर रहे हैं। वर्तमान दौर में दिव्यांग जनों के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं है सरकार उनके कल्याण के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने राडस संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए शिविर आयोजन का लाभ उठाने की अपील की। संस्था के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा ने कहा कि दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर आयोजन का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग जनों को लाभान्वित करना है । उनकी हर तरह से मदद करना भी हमारा उद्देश्य है । इस तरह की शिविरों का आयोजन प्रत्येक ब्लॉक में किया जा रहा है और भविष्य में भी किया जाएगा । बीडीओ डीपी चमोली ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए दिव्यांग जनों को हीन भावना से ग्रसित होने की जरूरत नहीं है ।सरकार के सहयोग से राड्स संस्था हर संभव संसाधन उपलब्ध करा रही है। संस्था की सचिव कुंभीबाल भट्ट ने अतिथियों का स्वागत करते हुए शिविर में पहुंचे दिव्यांगजनों से लोकसभा चुनाव में मतदान करने, सक्षम एप डाऊनलोड करने की अपील की। शिविर में 50 दिव्यागजनो को व्हील चेयर, बैशाखी, कान की मशीन, वॉकर, छड़ी, चश्मे आदि सहायक उपकरण वितरित किए गए। इस मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष हर्षमणि सेमवाल, महामंत्री अमर सिंह ,पूर्व मंडल अध्यक्ष सीताराम भट्ट, जगदीश बडोनी आदि उपस्थित रहे।
संचालन बालकृष्ण भट्ट ने किया ।


