Team uklive
टिहरी 15 मार्च : आगामी होली के त्यौहार के दृष्टिगत खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा 05 मार्च से लगातार निरीक्षण एवं सैम्पलिंग का अभियान चलाया जा रहा है.
खाद्य संरक्षा आयुक्त के निर्देशों के क्रम में अभिहित अधिकारी खाद्य संरक्षा टिहरी आर एम पाल के नेतृत्व में 14 मार्च एवं 15 मार्च को नरेन्द्रनगर तहसील के अंतर्गत आमसेरा सेलूपानी से तपोवन तक आपूर्ति वाहनों का निरीक्षण किया गया।
खाद्य आपूर्ति वाहनों से मिठाई, दूध , पनीर, बेकरी पदार्थ, खाद्य तेल इत्यादि के कुल 18 सेम्पल कलेक्ट कर खाद्य विश्लेषण संग्रालय मे जाँच हेतु भेजे गये।
बताया कि रिपोर्ट प्राप्त होने पर विधि संगत कार्यवाही की जायेगी।
टीम द्वारा वाहनों में रखे हुये संदिग्ध खुले पनीर कुल मात्रा 22 किग्रा को मौके पर ही नष्ट करवाया गया। अभिहित अधिकारी आर एम० पाल द्वारा बताया गया कि ये अभियान होली पर्व तक लगातार जारी रहेगा।
विभागीय टीम में अभिहित अधिकारी आर०एम०पाल, खाद्य संरक्षा अधिकारी बलवन्त सिंह चौहान एवं श्रीचन्द कुमाई शामिल रहे।
अभी तक विभित्र खाद्य पदार्थों के कुल 85 नमूने संग्रहित कर जाँच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है.


