गैर जमानती वारन्टी यहां से हुआ गिरफ्तार

Uk live
0

Team uklive


  टिहरी : एसएसपी टिहरी नवनीत भुल्लर  के आदेशानुसार तथा अपर  पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व  क्षेत्राधिकारी टिहरी  के निकट पर्यवेक्षण में  न्यायालय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट टिहरी से जारी NBW अन्तर्गत धारा 138 N.I. Act  के आदेश की तामील में अभियुक्त हरिओम भट्ट पुत्र कुशलानंद भट्ट निवासी ग्राम  सिल्ला उप्पू पोस्ट मल्ला उप्पू कोतवाली नई टिहरी जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 28 वर्ष को मंगलवार को उसके आवास से  गिरफ्तार किया गया. 

बताया कि मेडिकल व आवश्यक कार्यवाही करने के उपरांत अभियुक्त को  न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। 

 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top