कोटेश्वर पर्यटन विकास मेला 14 जनवरी से होगा आयोजित, उद्घाटन में सूबे के मंत्री डा धन सिंह रावत व सुबोध उनियाल रहेंगे मौजूद

 डी पी उनियाल गजा    


   नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के चाका क्वीली में प्रसिद्ध कोटेश्वर पर्यटन विकास मेला का आयोजन आगामी 14 जनवरी 2024 से 20जनवरी तक किया जा रहा है। मेला समिति के सदस्य तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीशचंद्र बंठवाण ने बताया कि 14 जनवरी को मेले के उद्घाटन में सूबे के कैबिनेट मंत्री डा. धनसिंह रावत तथा कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल शिरकत करेंगे। ब्लाक प्रमुख राजेन्द्र सिंह भंडारी को आमंत्रित किया गया है। 7 दिवशीय इस मेले का समापन पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद तीरथ सिंह रावत के कर-कमलों से पुरुस्कार वितरण के साथ होगा । कार्यक्रम में विभागों के द्वारा स्टाल लगाए जायेंगे साथ ही खेल कूद प्रतियोगितायें व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण होगा। बताते चलें कि भागीरथी नदी के तट पर स्थित प्रसिद्ध कोटेश्वर महादेव मंदिर के नाम से चाका क्वीली में विगत कई वर्षों से पर्यटन विकास मेले का भव्य आयोजन किया जाता है। मेला आयोजन के लिए क्षेत्रीय विधायक कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का विशेष सहयोग रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त