Team uklive
टिहरी : आज दिनांक 20.11.2023 को थाना थत्यूड़ को MDT के माध्यम से समय 11.29 बजे सूचना प्राप्त हुई कि एक स्कूटी में आग लग गई है।
उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष मय फोर्स के घटनास्थल पर रवानाहुए मौके पर पहुंच कर त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को तत्काल CHC थथ्यूड भिजवाया गया महिला ग्राम डांग ब्रह्मखाल उत्तरकाशी की निवासी है मृतका की पहचान कर उनके परिजनों को सूचना से अवगत कराया गया .
प्रथम दृष्टया स्कूटी पर आग लग जाने के कारण यह हादसा होना प्रतीत होता है फिर भी अन्य कारणों की जांच गहनता से की जा रही है स्कूटी का नंबर है यूके 07DB8771 पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है।


 
 Follow करें
      Follow करें
     
 
