दैनिक खाद्य सामग्री में हो रही बेतहाशा वृद्धि से गरीबों का जीना दुश्वार हो गया : आशा रावत

Uk live
0

Team uklive


टिहरी : दैनिक खाद्य सामग्री में लगातार हो रही बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ महिला कांग्रेस टिहरी गढ़वाल के द्वारा आज गले में प्याज और टमाटर की माला पहनकर नई टिहरी साईं चौक पर राज्य सरकार के खिलाफ धरना देकर सरकार के खिलाफ   जमकर नारेबाजी की गई और दैनिक खाद्य सामग्री के दामों में को नियंत्रण में करने की मांग की गई 


महिला कांग्रेस टिहरी गढ़वाल की अध्यक्ष आशा रावत ने कहा कि लगातार विगत 1 माह से दैनिक खाद्य सामग्रियों के दाम बेतहाशा बढ़ रहे हैं दाले आसमान छू रही है सब्जियों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है सरकार का महंगाई के खिलाफ नारा एक जुमला साबित हो गया है आज आम जनमानस का भाजपा सरकार से विश्वास उखड़ चुका है गरीब आदमी दो  जून की रोटी के लिए तरस रहा है दाल सब्जी दैनिक खाद्यान्न सामग्री के दाम लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन सरकार का इस पर नियंत्रण नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है ।


प्रदेश कांग्रेस के सदस्य सैयद मुस्रफ अली और देवेंद्र नौटियाल ने कहा कि सरकार के लोग मुनाफाखोरी में मस्त हैं और जनता महंगाई से त्रस्त है आज बाजार बेलगाम हो रखा है किसी का भी नियंत्रण बाजार पर नहीं रहा गरीब आदमी का जीना मुश्किल हो गया है।


 महिला कांग्रेस की नेता ममता उनियाल,सीमा खरोला  और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खुशीलाल ने कहा कि महंगाई कैसे नियंत्रण में हो सरकार का इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं है गरीब लोगों को सिर्फ वोट के लिए उपयोग किया जा रहा है जाति धर्म के नाम पर वोट बटोरे जा रहा है लेकिन जो असलियत के मुद्दे हैं जमीनी मुद्दे हैं गरीबों की ओर किसी का ध्यान नहीं है और आज महंगाई सातवें आसमान पर है । जनता आने वाले लोकसभा के चुनाव में इसका जवाब जरूर देगी

उपरोक्त कार्यक्रम में महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा रावत,  ममता उनियाल मोनिका कल्लूड़ा,  सीमा खरोला,  ममता रावत, कुसुम रावत , तनीषा रावत,  केसरी देवी,  गीता सजवान,  प्रदेश कांग्रेस के नेता सैयद मुस्तफा अली,  देवेंद्र नौटियाल खुशीलाल,  आदित्य चौहान, लखबीर सिंह चौहान, जितेंद्र रावत, तारा प्रसाद,  सरताज बाबू  आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top