चंद्रबदनी नैखरी को कैंपस बनाने की कवायद तेज, 77 पदों पर होगी नियुक्ति, विधायक ने ली बैठक

Uk live
0

ज्योति डोभाल 


नई  टिहरी। राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी नैखरी को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का कैंपस कॉलेज बनाने की कवायद तेज हो गई है। इसी शिक्षा सत्र से चंद्रबदनी नैखरी महाविद्यालय में होटल मैनेजमेंट का डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू। होटल मैनेजमेंट मैं 60 सीटों पर छात्रों प्रवेश दिया जाएगा । चंद्रबदनी नैखरी कैंपस के लिए विश्वविद्यालय ने 77 पदों का सृजन कर शासन को प्रस्ताव भेजा है। देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय बादशाहीथौल पहुंचकर विश्वविद्यालय के अधिकारियों और महाविद्यालय के अधिकारियों के साथ बैठक की। छात्रों के आने जाने के लिए महाविद्यालय मैं बस सेवा भी शुरू की जाएगी। 

विधायक कंडारी ने कहा कि चंद्रबदनी को विश्वविद्यालय का आवासीय परिसर बनाया जाएगा ।

चंद्रबदनी नैखरी महाविद्यालय को कैंपस कॉलेज बनाने के लिए और व्यवस्थाओं को धरातल पर उतारने के लिए सुनील नौटियाल को परिसर का नोडल अधिकारी बनाया गया । बैठक में कुलपति प्रो एनके जोशी, कुलसचिव हेमराज भट्ट, प्राचार्य डॉ महंत मौर्य, विजय प्रकाश बागड़ी, सुनील नौटियाल, भाजपा के जिला महामंत्री उदय रावत, छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष पंकज बरवाड उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top