किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में कई संगठनों ने अतिक्रमण के विरोध में रुद्रपुर जिलाधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

Uk live
0

 रिपोर्ट : राजेश पसरीचा 


उत्तराखंड के जिला ऊधम सिंह नगर किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में कई संगठनों ने अतिक्रमण के विरोध में रुद्रपुर जिलाधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन


गुस्साए लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ अधिकारियों की मनमानी से बेकसूर लोगों के आशियानों को उजाड़ कर दिखा रहे हिटलरशाही


उत्तराखंड राज्य में सरकार द्वारा अतिक्रमण पर प्रदेश भर में लगातार बड़ी कार्यवाही की जा रही है जिसमें अभी तक राज्य में हजारों दुकानों को व भवनों को ध्वस्त कर दिया गया है

 वहीं पिछले कई दशकों से बसे परिवारों के आशियाने भी उजाड़ दिए गए हैं जो आज बेघर हो कर सड़कों पर आ गए हैं 

अवैध अतिक्रमण की जद में कई शहरों में पक्की दुकानें भी बुलडोजर चलाकर ध्वस्त की जा रही हैं 

जिसमें जिला ऊधम सिंह नगर में भी पिछले दिनों से लगातार अभियान चलाकर कई जगह दुकानों व भवनों को ध्वस्त किया गया है वही किच्छा शहर में प्रशाशन द्वारा रेलवे स्टेशन के बाहर सैकड़ों व्यापारियों को भी उजाड़ा जा रहा है जिसमें व्यापार मंडल संगठन के साथ सभी राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों द्वारा विरोध किया गया लेकिन प्रशासन किसी की भी बात मानने को तैयार नहीं हुआ 

किच्छा शहर में कई जगह लोगों को नोटिस देकर उजाड़ने की बात की गई है जिस पर किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने प्रशाशन से बात करते रहते हुए कहा कि पिछले कई दशकों से लोग यहां अपनी रोजी रोटी कमा कर अपने परिवार चला रहे हैं हजारों परिवार व्यापारी सरकार को टैक्स देते आ रहे हैं 

सरकार को ऐसे परिवारों को उजाड़ना उचित नहीं है यदि कहीं किसी को हटाना भी  है तो ऐसे लोगों को रहने की जगह दी जाए लेकिन प्रशासन के अधिकारी  किसी भी बात को मानने को राजी नहीं हो रहे 

जिस पर किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने सभी संगठनों से अपील करते हुए कहा कि यदि प्रशासन इसी तरह से लोगों को उजाड़ने की कार्यवाही करता है तो वह रुद्रपुर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे उन्होंने पांच जून को धरना प्रदर्शन की बात कही जिस पर किच्छा शहर से सैकड़ों लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर प्रदर्शन किया व मांग करते हुए कहा कि किसी भी तरह से लोगों के आशियानों को ना उजाड़ा जाए  

जिन लोगों को अभी तक उजाड़ा गया है उनको बसाने की व्यवस्था की जाए


 हजारों लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है किच्छा विधायक ने कहा कि अब किसी भी तरह से तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी सरकार से भी मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में जिन लोगों के आशियानों को उजाड़ा गया है उन परिवारों को बसाने के लिए कहीं उचित व्यवस्था होनी चाहिए

जिस पर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत द्वारा आश्वासन देने के बाद प्रदर्शन खत्म किया गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top