रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण करते हुए जिला जज श्री योगेश कुमार गुप्ता
टिहरी : दिनांक 5 जून 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर माननीय जिला जज, टिहरी गढ़वाल श्री योगेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल द्वारा जिला जजी परिसर स्थित ग्रीन हट में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला जज महोदय ने पदम के पौधे का वृक्षारोपण किया तथा उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारीगण व वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गणों को पर्यावरण सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध रहने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में श्री प्रदीप कुमार मणि परिवार न्यायाधीश, श्री विनोद कुमार बर्मन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, आफिया मतीन एडिशनल सीनियर सिविल जज, व आलोक राम त्रिपाठी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री जय प्रकाश पांडे व सचिव श्री महेंद्र सिंह बिष्ट के अतिरिक्त वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।