त्रिवेंद्र रावत के बयान से भाजपा का असली चेहरा उजागर हुआ, भाजपा के मन की बात आई जुबान पर: शांति प्रसाद भट्ट महामंत्री प्रदेश कांग्रेस
Team uklive
टिहरी : कल उत्तर प्रदेश के बलिया में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा में कई दिनो से हासिए पर जा चुके त्रिवेंद्र रावत ने एक बयान में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त करार दिया है, उनका यह बयान निंदनीय है, इस बयान ने स्वतंत्रतासंग्राम सेनानीयो और सम्पूर्ण विश्व में सत्य अहिंसा के पुजारी गांधी के विचारों को मानने वालो की भावनाओ को गहरी चोट पहुंचाई है.
यह बात कांग्रेस प्रदेश महामंत्री शांति प्रसाद भट्ट ने कही.
उन्होंने कहा इस बयान से भाजपा का असली चेहरा उजागर हो गया है, त्रिवेंद्र रावत के बयान के पीछे के एजेंडे को देशवासी ठीक से समझ चुके है.
इस बयान से भाजपा के मन की बात जुबान पर आ गई है,त्रिवेंद्र रावत पहले भी कई उलजुलूल बयानों के लिए चर्चा में रहे है, और तब भाजपा नेतृत्व ने इनसे मुख्य्मंत्री का पद छीन लिया था। वह दिन दूर नही जब भाजपाई नाथूराम गोडसे को भारत रत्न देने की मांग भी करेगें, इनका एजेंडा है, देश भक्तो को देशद्रोही करार देना और हत्यारो को देशभक्त साबित करने का कुत्सित प्रयास करना ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें