हरिद्वार के पुलिस लाइन रोशनाबाद में लगाया गया एक दिवसीय योग शिविर

Uk live
0

रिपोर्ट : राजेश पसरीचा 


हरिद्वार : पुलिस बल के स्वास्थ्य को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह की पहल पर कराया गया योग शिविर का आयोजन जिसमें आज प्रातकाल की बेला में पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार में जिले के सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने पहुंचकर योग शिविर प्रतिभाग कर लाभ प्राप्त किया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि आज देश में व्यक्ति भागदौड़ की जीवन में अपने स्वायथ्य  पर ध्यान नहीं दे पा रहा है जिस कारण आम जनमानस के जीवन में रोग उत्पन्न हो रहे हैं और व्यक्ति का शरीर ऐसे रोगों से लड़ने में भी कमजोर हो रहा है जिसमें व्यक्ति मानसिक तनाव से ग्रस्त हो रहे हैं खासकर पुलिस विभाग में रात दिन पुलिसकर्मी की बड़ी जिम्मेदारी रहती हैं  पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ ही सभी पुलिसकर्मियों पर अपनी सेवाओं की बड़ी जिम्मेदारी रहती है जिसमें पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ ही पुलिस कर्मियों को कब और किस समय इमरजेंसी कार्य के लिए जाना पड़ता है यह कुछ नहीं कहा जा सकता फिर चाहे तपती धूप हो या रात का घना अंधेरा लेकिन पुलिस का अपनी जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए अपनी सेवाए देना ही एकमात्र उद्देश्य रहता है जिसको पुलिस के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा एक बेहतर पहल कर आज एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया योग शिविर आयोजन में उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा पुलिस लाइन रोशनाबाद में पहुंचकर योग कराकर हेल्थ के बारे में महत्वपूर्ण टिप्स दिए उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के योगिक साइंस के छात्र सिद्धार्थ पांडे, सौरव शर्मा, विख्यात राजपूत, कार्तिक श्रीवास्तव, इशांत शर्मा ,द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन में बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को नियमित रूप से योग करना चाहिए योग करने से व्यक्ति के शरीर के साथ-साथ मन और मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है उन्होंने कहा विशेषकर   लगे पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी दिन-रात भागा दौड़ी में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं उनके लिए योग अत्यंत लाभकारी एवं महत्वपूर्ण है योग शिविर में हरिद्वार जिले के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया योगाभ्यास कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा योग के सभी विद्यार्थियों को सफल आयोजन पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की 


जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने  योग शिविर में पहुंचे पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी 

योग कार्यक्रम के अवसर पर पुलिस अधीक्षक क्राइम ट्रैफिक रेखा यादव, पुलिस अधीक्षक देहात सफल किशोर, सीओ लक्सर मनोज कुमार, सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी, सीओ मंगलौर बहादुर सिंह चौहान, एएसपी एस,एच,ओ रुड़की निहारिका तोमर, आर आई जितेंद्र जोशी एवं अन्य महिला पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी गण आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !