रिपोर्ट : राजेश पसरीचा
हरिद्वार : तीर्थ नगरी हरिद्वार में जून महीने में लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा दर्शन व स्नान करने पहुंच रहे हैं वही चारधाम यात्रा भी चल रही है जिससे इन दिनों भारी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार में पहुंच रहे हैं जिसमें हरिद्वार यातायात पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में अपनी पूर्ण रूप से लगी हुई है लेकिन भारी संख्या में वाहनों की आवाजाही के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति बनी हुई है हरिद्वार की पार्किंग फुल होने पर वाहन चालकों को काफी दिक्कत हो रही है जिसको लेकर आज हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के साथ पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक रेखा यादव बाईक से ही यातायात व्यवस्था का जायजा लेने निकल पड़े मेन रोड पर व पार्किग स्थलों पर पहुंच कर निरीक्षण किया जिसमें कई यात्रियों से भी बातचीत की जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा इस तरह से व्यवस्था को लेकर व यात्रियों से बातचीत करते देख यात्रियों ने हरिद्वार पुलिस प्रशासन की खूब सराहना की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि देवभूमि उत्तराखंड चारधाम यात्रा के साथ ही जून महीने में छुट्टियों होने के कारण हरिद्वार में दिनभर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं जिसको लेकर हरिद्वार पुलिस प्रशासन रात दिन व्यवस्था पर ध्यान दे रही है जिसमें खासकर यातायात पुलिस कर्मी कड़ी धूप गर्मी में सड़कों पर ट्रैफिक कंट्रोल करने में लगी हुई है लेकिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने से पार्किंग स्थलों में जगह ना होने से वाहन पार्क करने में दिक्कत हो रही है जिससे कई जगह जाम लगने की स्थिति बन रही है जिसको लेकर वह आज अपनी पुलिस के साथ व्यवस्था को देखने निकले हैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वाहन चालकों से भी अपील करते हुए कहा कि अपने वाहनों को लाईन में ही चलाएं व सड़कों पर अपना वाहन खड़ा ना करें यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में पुलिस का सहयोग करें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के साथ ट्रैफिक पुलिस अधीक्षक रेखा यादव पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार एवं अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे.
अजय सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक


