वाहन सड़क पर पलटने से यात्री हुए घायल

Uk live
0

 रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 


टिहरी : घनसाली से 30 किमी पहले केमुण्डा खाल मन्दिर से पहले घनसाली की ओर एक वाहन टेम्पो ट्रेवर्लस सड़क पर पलट गया  जिससे कुछ यात्रियों को चोटे आयी है । 

चौकी चमियाला थाना घनसाली द्वारा राहत वचाव कार्य किया गया । चौटिल 04 यात्रियों को रेस्क्यू  कर उपचार हेतु 108 एम्बलेन्स की मदद से नजदीकी चिकित्सालय वेलेश्वर चमियाला भिजवाया गया ।वाहन संख्या UK 07 TD 0025 में गुजरात के कुल 09 तीर्थ यात्री सवार थे जो चारधाम यात्रा मैं  उत्तरकाशी से केदारनाथ के लिये निकले थे कि अचानक वाहन का ब्रेक फेल हो गया जिससे वाहन को स़ड़क पर पलट गया था । वाहन में सवार समस्त यात्रियों खतरे से बाहर है।
सभी 9 यात्रियों में से 03 घायलों का बेलेश्वर में प्राथमिक उपचार किया गया  व 01 व्यक्ति के सीने में चोट है जिसे बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top