रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
नई टिहरी : जहाँ इन दिनों प्लेन मे भीषण गर्मी पड़ रही है तो वहीं पहाड़ो मे मौसम सुहावना बना है जिस कारण नीचे से लोग गर्मी की छुट्टियों का लुत्फ उठाने को पहाड़ो का रुख कर रहें हैं. तो सेलिब्रिटी भी पहाड़ो का रुख कर गर्मी से निजात ले रहें हैं. टिहरी के कोटी मे रविवार को प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास परिवार संग पहुंचे जहां उन्होंने वोटिंग का लुत्फ उठाने के साथ ही पहाड़ की वादियों का आनंद भी उठाया.
वोट यूनियन के संरक्षक कुलदीप पंवार ने बताया कि कुमार विश्वास ने टिहरी को स्वर्ग बताते हुए यहां की तारीफ की साथ ही दूसरों को भी यहां के बारे मे जानकारी देने की बात कही. उन्होंने कहा पहाड़ो मे स्वर्ग बसता है और हमारा सौभाग्य है कि हमे पहाड़ो मे आने का मौका मिलता है.
कुमार विश्वास परिवार संग वोटिंग का लुत्फ लेते हुए


