रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल के सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी द्वारा दिनांक 18.06 2023 को आयोजित होने वाले वृहद स्वच्छता अभियान को लेकर मॉडर्न स्कॉलर्स एकेडमी चंबा में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय में उपस्थित लगभग 500 छात्र-छात्राओं को दिनांक 18 जून 2023 को आयोजित होने वाले वृहद स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने हेतु प्रेरित किया गया। श्री त्रिपाठी द्वारा यह बताया गया की दिनांक 18 जून 2023 को प्रातः 8:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक वृहद स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाएगा, कार्यक्रम का प्रारंभ स्वच्छता शपथ के साथ किया जाएगा तत्पश्चात सभी छात्र छात्राएं एवं शिक्षक श्रमदान के माध्यम से चयनित स्थान की सफाई करेंगे। विद्यालय के निदेशक श्री बीएस रावत व प्रधानाचार्य श्री कुलदीप गुसाईं ने भी दिनांक 18.06 2023 को स्वच्छता अभियान में शामिल होने के लिए सभी छात्र छात्राओं को प्रेरित किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं के बीच स्वच्छता अभियान के पैंफलेट भी वितरित किए गए।


