रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी
उत्तरकाशी : केबिनेट व प्रभारी मंत्री उत्तरकाशी डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने पुरोला में हुए घटनाक्रम का जिलाधिकारी से फीडबैक लिया। इस दौरान मंत्री डॉ अग्रवाल ने शांति व्यवस्था बनाने की अपील भी की।
प्रभारी मंत्री डॉ अग्रवाल ने फीडबैक लेते हुए जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला से कहा कि पिछले दिनों जिस तरह की घटनाएं सामने आई है उस पर सभी पक्ष के नागरिकों के साथ समन्वय बनाकर प्रभावी कदम उठाए जाए।
उन्होंने कहा कि सभी को देवभूमि की परंपरा अनुसार आचरण का परिचय देना चाहिए। उन्होंने जिलाधिकारी को कहा कि किसी भी सूरत में माहौल खराब ना हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होंने जनता से भी अपील करते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के शान्त माहौल को बनाये रखें। कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में न लें।
नगर पंचायत क्षेत्र पुरोला में बुधवार को धारा 144 लागू की गई है। धारा 144 आज 14 जून से 19 जून 2023 तक लागू रहेगी। नगर क्षेत्र में कतिपय व्यक्तियों द्वारा विगत घटनाओं के प्रतिक्रियास्वरूप प्रदर्शन रैली आयोजित कर शांति एवं कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया जा सकता है। इस हेतु धारा 144 लागू की गई है। उक्त धारा का उल्लंघन करने पर धारा 188 भ.द.वि. के अंर्तगत दंडनीय होगा। जिला प्रशासन ने जनसामान्य से अपील की है कि शांति व्यवस्था बनाएं रखने में सहयोग के साथ ही निषेधाज्ञा का पालन करें।


