Team uklive
नई टिहरी : नई टिहरी ब्यापार मण्डल के सानिध्य और हंस फाउंडेशन के सहयोग से 13 जून मंगलवार को नई टिहरी के विद्या मंदिर स्कूल मे नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे सतपुली हंस फाउंडेशन के डॉक्टर लोगों की आँखों का चेकअप करेंगें.
ब्यापार मण्डल अध्यक्ष ज्योति प्रसाद डोभाल ने बताया कि टिहरी ब्यापार मण्डल की पहल पर 13 जून को हंस फाउंडेशन के डॉक्टर लोगों की आँखों का चेकअप करेंगें साथ ही लोगों को चश्मा और दवाइयां मुफ्त दी जाएंगी.
महामंत्री ब्यापार मण्डल अजय गुप्ता और कोषाध्यक्ष मनोज चमोली ने कहा कि जिन मरीजों की आँखों मे मोतियाबिंद और अन्य लक्षण दिखेंगे उनका फ्री ऑपरेशन भी हंस फाउंडेशन द्वारा किया जायेगा.
टिहरी ब्यापार मण्डल ने लोगों को अधिक से अधिक संख्या मे उक्त शिविर का लाभ लेने की अपील की है.