बाबा केदार के दर पर हेली सेवा में धोखाधड़ी

Uk live
0

Team uklive


 टिहरी :  टिहरी  निवासी अरुण लखेड़ा कटाल्डी नागणी एवं जबर सिंह चौहान दुवाकोटी सुभाष बहुगुणा साबली रामानंद सकलानी बाड्यों वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी पत्नियों के साथ केदारनाथ धाम दर्शन करने के लिए ' तीर्थम यात्रा शांतिकुंज हरिद्वार ' के मैनेजर रबि के माध्यम से 8 अप्रैल 2023 को 8 टिकट हेली सेवा के लिए बुक कराये जो कि 5500 की टिकट 10500 में प्रति व्यक्ति लिए गए एवं  बताया गया कि 27अप्रैल सुबह 9 बजे सोन प्रयाग में ऐरो हैलिपैड से हेली सेवा मिलेगी । 

केदारनाथ बद्रीनाथ धाम से दर्शन कर वापस लौटकर अरुण लखेड़ा निवासी ग्राम कटाल्डी नागणी ने बताया कि 27अप्रैल 2023को जब 8 लोग सोनप्रयाग पहुंचे तो बताया गया कि केवल रामानंद सकलानी व उनकी पत्नी राधा देवी के टिकट बैध बताकर उनको केदारनाथ धाम मंदिर दर्शन के लिए जाने दिया गया अन्य 6लोगों के टिकट आई .आर.सी.टी.सी.उत्तराखंड ने वगैर कारण निरस्त कर दी ।
 उन्होंने बताया कि टिकट निरस्त के लिए तीर्थम यात्रा शांतिकुंज हरिद्वार मैनेजर से सम्पर्क किया तो उन्होंने 14400रुपये प्रति व्यक्ति की दर से धनराशि उपलब्ध कराने को कहा तथा 28अप्रैल को सुबह टिकट बुक कराई । 
कहा कि सोन प्रयाग पहुंचने के बाद कोई विकल्प नहीं होने के कारण 14400 प्रति व्यक्ति की दर से धनराशि भेजी गई । कहा कि केदारनाथ धाम बद्रीनाथ धाम में दर्शन करने वाले अनेक लोग इस प्रकार की अव्यवस्थाओं को झेल रहे हैं। उनका कहना है कि आई.आर.सी.टी.सी. उत्तराखंड तथा तीर्थम यात्रा शांतिकुंज की मिली भगत से हमारे साथ लूट खसोट हुई है जिसकी शिकायत उपभोक्ता फोरम में दर्ज की जा रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top